शाहाबाद हरदोई शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलेरगंज के रहने वाले बड़े कारोबारी पवन अरोड़ा के बड़े पुत्र की कुछ देर पहले सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलेरगंज के रहने वाले बड़े व्यावसायी पवन अरोड़ा के पुत्र विशाल अरोड़ा, शिवम अरोड़ा व्यापारिक सिलसिले में शाहजहांपुर गए थे। रात्रि तकरीबन 8:30 बजे स्कूटी से वापस आ रहे थे। ग्राम ऐंठापुर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे विशाल अरोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिवम अरोड़ा गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसे उपचार हेतु जिला मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया है। विशाल अरोड़ा की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया है पवन अरोड़ा अपने व्यापारिक सिलसिले में चंडीगढ़ गए हुए हैं।