शाहाबाद हरदोई शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलेरगंज के रहने वाले प्रमुख व्यवसायी पवन अरोड़ा के जेष्ठ पुत्र विशाल अरोड़ा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर पाकर उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रजनी तिवारी नर्मदा स्थल स्थित अंत्येष्टि स्थल पर पहुंची और मृतक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। तत्पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत के दामाद की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात लाला राम राजपूत के परियल आवास पहुंचीं और परिजनों से मिलकर उनके दुख को बांटा और ढांढस बंधाया। इस मौके के पर नगर अध्यक्ष पिंटू पांडे, कार्यालय प्रभारी सुभाष रस्तोगी, आसाराम राठौर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।