Graminsaharalive

Top News

व्यापारियों के लिए डीआरएम के आदेश के बाद भी नहीं शुरू हो सका शौचालय ना पीने के पानी की हो सकी व्यवस्था

व्यापारियों के लिए डीआरएम के आदेश के बाद भी नहीं शुरू हो सका शौचालय ना पीने के पानी की हो सकी व्यवस्था

हरदोई

सीमेंट व्यापारी की शिकायत पर 25 जून को डीआरएम राजकुमार सिंह मंडल के अधिकारियों के साथ हरदोई रेलवे स्टेशन के माल गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम मालभाड़ा भी मौजूद थी। डीआरएम राजकुमार सिंह ने लगभग 2 घंटे तक हरदोई के माल गोदाम का निरीक्षण किया और व्यापारियों को होने वाली समस्याओं के निदान को लेकर निर्देश जारी किये। हालांकि डीआरएम राजकुमार सिंह के निर्देशों का 10 दिन बीतने के बाद भी अब तक पालन अधिकारी नहीं कर पाए हैं। हरदोई रेलवे स्टेशन पर करोड़ों का राजस्व देने वाले व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं तक मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद उपलब्ध नहीं कर पा रहा है। डीआरएम के आदेश हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकारी मानते नहीं है। व्यापारियों को शौचालय और पीने के पानी की हो रही समस्या को लेकर डीआरएम ने शीघ्र ही इसको चालू करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए थे लेकिन 10 दिन बीतने के बाद ही ना तो शौचालय शुरू हो सका और ना ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था व्यापारियों के लिए हो सकी।

व्यापारी की शिकायत पर हरदोई निरीक्षण के लिए पहुंचे थे अधिकारी

व्यापारियों ने उम्मीद जताई थी की मंडल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने आए डीआरएम राजकुमार सिंह व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता हुआ नजर आ रहा है। 10 दिन बीतने के बाद भी जब शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था तक हरदोई के रेल अधिकारी नहीं कर पाए तब आगे के निर्देश और कार्य तो बेमानी साबित हो रहे हैं। हरदोई के प्लेटफार्म संख्या एक पर बना शौचालय अब तक पूरा नहीं बन पाया है जबकि हरदोई में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कछुआ गति से कार्य किया जा रहा है। प्लेटफार्म संख्या तीन पर बना शौचालय में ताला लटका हुआ है। व्यापारियों के लिए भीषण गर्मी में पानी का भी कोई प्रबंध हरदोई के अधिकारियों ने डीआरएम के निर्देश के बाद भी नहीं किया है। ऐसे में करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाले व्यापारियों के साथ हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकारी गैरो सा रवैया रख रहे हैं। अगर व्यापारियों के हित में हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में हरदोई रेलवे स्टेशन पर व्यापार समाप्त की ओर बढ़ चलेगा।

मोहित शर्मा

Related Articles

error: Content is protected !!