शाहाबाद हरदोई। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ टूटी आगमपुर पुलिया का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में हो रहे विलंब को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात की। राज्य मंत्री के पहुंचते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के पीड़ित ग्रामीण पहुंच गए जिन्होंने पुलिया न बनने के कारण हो रही दिक्कतों के बारे में मंत्री को अवगत कराया। स्कूल की सारी बसें बंद होने की वजह से बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित होता जा रहा है इसको लेकर अधिकांश ग्रामीण अभिभावकों ने मंत्री जी से शिकायत की। अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड प्रथम सुमंत कुमार ने बताया इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को राहत देने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य एक-दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा जिससे लोगों का आवागमन प्रारंभ हो जाएगा। पुलिया के निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब लगेगा। मंत्री रजनी तिवारी ने वैकल्पिक मार्ग जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर अवर अभियंता कौशल कुमार, अमर सिंह आदि भी मौजूद रहे।