हरदोई। महायोगी गुरु गोरखनाथ विद्यालय में वीर बाल दिवस पर प्रश्नोत्तरी और संगोष्ठी का आयोजन किया किया गया।गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शाहदत के बारे में प्रकाश डाला गया और बताया गया कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने 26 दिसंबर को वीर बलिदान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।बच्चों ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।प्रथम स्थान पर पलक सिंह और द्वितीय स्थान पर अनुष्का सिंह रही।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अविनाश मिश्र,सह संचालिका अनुराधा मिश्र ,शिक्षक अखिलेश पाण्डेय और मदन सिंह उपस्थिति रहे।