शाहाबाद हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरवा पिपरिया निवासी पति और परिवार वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदर पुर बाजार निवासी राजेश कुमार की पुत्री आरती के अनुसार चार वर्ष पूर्व उसका विवाह शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र ग्राम पुरवा पिपरिया के माता राम के पुत्र पवन के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग को लेकर विपक्षी पति,ससुर, सास मीना आए दिन उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। मारपीट से उसे हार्निया हो गया जिसका आप्रेशन करवाया गया, पति उसे अपने साथ दिल्ली ले गया था काम करने के लिए। लेकिन दिल्ली में उसे अकेला छोड़कर वापस चला आया। विवाहिता के अनुसार 3 वर्ष की उसकी पुत्री है। पति से एक बार न्यायालय में सुलह समझौता हो चुका है। लेकिन आरोपी बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे है। वह अपनी पुत्री के साथ अपने पिता के घर रह रही है। कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।