Graminsaharalive

Top News

विराट कवि सम्मेलन का शुभारंभ विधायक ने किया

विराट कवि सम्मेलन का शुभारंभ विधायक ने किया

हरदोई। रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज एवं श्री सरस्वती सदन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विराट कवि सम्मेलन व मुशायरा में देश के प्रख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं से खूब तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन में इंदौर,रीवा,आगरा,दिल्ली,सीतापुर व हरदोई के कवियों को सुनकर पूरा पंडाल तालिया की गडगड़ाहट से गूंज उठा। मुख्य अतिथि विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया।

 मुख्य अतिथि विधायक श्री रानू प्रबंधक सुयश बाजपेई प्रधानाचार्य डॉक्टर अमित कुमार वर्मा आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन में भवन निर्माण समिति के मुख्य संयोजक अरुणेश  वाजपेई ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के साथ सम्मानित कवियों का स्वागत किया संचालन डॉक्टर देश दीपक शुक्ला ने किया।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ सरस्वती वंदना के पश्चात रीवा से आए कामता माखन ने अपनी हास्य रचनाएं प्रस्तुत की आगरा से आए गीतकार विनोद सांवरिया ने भौतिकता पर कटाक्ष करते हुए कहा धरा का धरा पर ही रहेगा सदा सिंधु जल से भरा ही रहेगा सीतापुर से आई मोहतरमा सन लहरपुरी ने अपनी शेरो शायरी पेश कर श्रोताओं की तालियां बटोरी वीर रस के कवि मनुवृत्त वाजपेई ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रकरण पर खेद जनक टिप्पणी करते हुए कहा अनपढ़ देश के नेता अपनी देशभक्ति में सच्चे थे ऐसे मूर्ख कन्हैया से तो कंस के बशज अच्छे थे पर खूब तालियां बटोरी दिल्ली से आई कवित्री प्रीति त्रिपाठी ने श्रृंगार परक रचनाएं व गीत सुनाकर लोगों को गुनगुनाने के लिए मजबूर कर दिया वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर वेद व्रत वाजपेई ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण रचनाएं प्रस्तुत करते हुए कहा हम उनके दीवाने हैं जो वंदे मातरम गाते हैं इंदौर से आए प्रोफेसर राजीव शर्मा ने संचालक की भूमिका निभाते हुए कहा जो लोग अपने इश्क अपने लक्ष्य से सुबह शाम करते हैं चांद व तारे भी झुक कर उन्हें सलाम करते हैं प्रस्तुत किया शेयर आलम रब्बानी ने कहा मैं तीर हूं तुलसी का खुसरो की कमा हूं मैं हिंद की परवाज यह सुखन हिंदी जुवा हूं प्रस्तुत किया आभार प्रदर्शन सदन के मंत्री मनीष मिश्रा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!