सवायजपुर,हरदोई।दो दिन पूर्व सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा विल्हौर मार्ग पर खमरिया के पास हुई दुर्घटना में पांच कार सवार लोगो की मौत हो गयी थी। सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत पर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
बताते चले कि पचदेवरा क्षेत्र के बराकांठ गौंटिया के पांच लोगों की दो दिन पूर्व उस समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी।जब वह लोग कार पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शामिल होनर जा रहे थे।जैसे ही यह लोग सवायजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के खमरिया के पास पहुँचे उसी समय कार एक पेड़ से टकरा गई और कार पर सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गयी थी। बुधवार को विधायक रानू सिंह मृतक के परिजनों को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सांत्वना देने पहुंचे। विधायक ने शोकाकुल परिवार की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि मृतक के परिवार के साथ हर संभव मदद करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।इस मौके पर जैनेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम मोहन बाजपेयी, रोहित सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह चौहान आदि लोग थे।