हरदोई के सवायजपुर में विद्युत उपकेंद्र पर मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया। मैगा कैम्प में बिल संसोधन के लिये 150 आवेदन आये। जिसमे 40 बिलों का संसोधन मौके पर किया गया। जेई प्रभात कुमार ने बताया 15 जले हुये मीटर बदले गये। उपखण्ड अधिकारी हरि दीपक ने बताया मैगा कैम्प मे 85 हजार दो सौ रूपये जमा हुये।
कैंप में बिजली आपूर्ति, बिजली बिल संसोधन, खराब मीटर बदलने का कार्य,आदि किया गया। अधिशाषी अभियंता शाहाबाद विनोद कुमार ने कहा कि आगे भी उपभोक्ताओं के हित में ऐसे कैंपों के आयोजन आगे भी किये जायेगा। बड़े बाबू यतेंद्र कुमार मौर्य, सदीप वर्मा, दिनेश सैनी मौजूद रहे।