Graminsaharalive

Top News

विधायक की उपस्थिति में क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग भाजपा में हुए शामिल

विधायक की उपस्थिति में क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग भाजपा में हुए शामिल

हरदोई के माधौगंज में भाजपा के मिलन समारोह में बीडीसी, ग्राम प्रधान, कोटेदार व नगर पंचायत सदस्यों को विधायक ने पार्टी की चिन्ह का पटका पहनाकर शामिल किया। 

कस्बे के एक गेस्ट में विधायक आशीष कुमार सिंह आशु ने पार्टी में शामिल हुए लोगो को बधाई दी।उन्होंने ने कहा कि सभी का स्वागत है।भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय शंकर शुक्ला ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई व जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने भी भाजपा की नीतियों को जनहित में बताया।भाजपा में शामिल होने वालों में मिर्जागंज के पूर्व बीडीसी गौरीशंकर पाल अपने एक दर्जन साथियों के साथ भाजपा में सम्मलित हुए बिलग्राम नगर से अर्चना राठौर सभासद राज्यपाल रामनरेश अर्कवंशी सुनील कुमार शर्मा भैया लाल कपिल दिक्षित इतवारी लाल संदीप यादव रोहित वही नगर पंचायत माधौगंज के सभासद अमित गुप्ता विजय कुमार प्रिंस बाथम सुरेंद्र कुमार व मुकेश अर्कवंशी को शामिल किया नगर पालिका परिषद मल्लावां के सभासद मंगतराम कनौजिया भास्कर मिश्रा विनीत कुमार आत्माराम मोहम्मद अफसर अनिल राठौड़ नन्हेंलाल मनोज कुमार मयंक इकबाल शमशेर इंतजार मारूफ अंसारी कप्तान सिंह मनोज अर्कवंशी इकरामुद्दीन दिलीप कुमार सगीर अंसारी हाजी वकील  अहमद सहित सौ लोगो ने भाजपा पार्टी ज्वाइन की।मंच का संचालन विधान सभा चुनाव संयोजक नवल महेश्वरी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!