Graminsaharalive

Top News

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के आयोजन में बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के आयोजन में बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

हरदोई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को कछौना की ग्राम सभा बरवा सरसण्ड व मरेउरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र प्रदीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। बेसिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मरेउरा व संविलियन विद्यालय बरवा के छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम मंचन कर सभी का मन मोह लिया।

नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया। बाल विकास पुरस्कार विभाग द्वारा गोद भराई व अन्नप्रशान कार्यक्रम किया गया। इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों कृषि, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, पशु विभाग, उज्ज्वला योजना, पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग आदि के स्टाल लगाए गए। संबंधित अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। आम जनमानस ने योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाया। मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक रामपाल वर्मा व पुलिस महानिरीक्षक सेवानिवृत्ति सत्येंद्र कुमार सिंह ने लगे स्टालों का अवलोकन किया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर सरकार कार्य कर रही है। योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को सीधा लाभ मिल रहा है। पूर्ववर्ती सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों को नहीं मिलता था, बिचौलिए बीच में ही हजम कर जाते थे। सरकार की साफ नियत के कारण वर्तमान में योजनाओं का सीधा लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। लोगों की जिंदगी में आमूल चूल परिवर्तन हो रहा है। मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी की इमानदारी से भागीदारी का संकल्प दिलाया। सत्येंद्र कुमार सिंह आईपीएस ने बताया वह गांव के विकास के लिए सदैव प्रयासरत हैं। गांव को मॉडल के रूप में विकसित करने की कार्य योजना के बारे में प्रकाश डाला। शीघ्र गांव का बेहतर कायाकल्प कर ब्लॉक जिला प्रदेश देश में अपनी पहचान बनाएंगे। विधायक द्वारा हथोड़ा रजबहा की टूटी व जर्जर पुलिया के निर्माण हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सिंह मरेउरा ने विधायक निधि से ग्राम मरेउरा से ग्राम चौहान खेड़ा तक विधायक निधि से सड़क निर्माण के लिए आभार जताया।

                           इस अवसर पर ग्राम प्रधान गीता रानी सोनी, सोने सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रम्ह कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, लालता सिंह, अनूप दीक्षित, पूर्व सभासद धर्मेंद्र सिंह, अनिल द्विवेदी, सनोज राठौर, राहुल बीडीसी, ग्राम प्रधान आशीष कुमार, ओम प्रकाश गौतम, कोटेदार एसोसिएशन अध्यक्ष ब्लॉक नरेश पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, अतुल सिंह, खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा, रोजगार सेवक रजनीश कुमार, ग्राम सचिव संतोष कुमार, विधायक प्रतिनिधि अनुज गुप्ता, शिक्षक गण अशोक कुमार, सौरभ सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता राठौर, राजस्व कर्मी सुनीता मौर्य, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सिंह उर्फ बबलू, वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष ए०के० सिंह राठौर, हरिनाम वर्मा, कोटेदार अजय पाल, सुरेश कुमार, पूर्व प्रधान साहब लाल, बलबीर सिंह, मुकेश सिंह, युवा कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार आदि प्रबुद्धजनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!