हरदोई।गुरुवार को हरपालपुर विकास खंड के बरान व राजा खद्दीपुर ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयीविकास खंड की दोनो ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य,कृषि व जल जीवन आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप व विशिष्ट अतिथि गन्ना संघ के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह “सेनानी” द्वारा बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया। तथा ड्रोन से उर्वरक का खेत में छिड़काव कराया गया।इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि,पीएम उज्जवला गैस योजना,आयुष्मान कार्ड,जीवन ज्योति बीमा योजना,हर घर जल जीवन योजना,सुरक्षा बीमा योजना,पीएम आवास योजना किसान क्रेडिट कार्ड,विकलांग पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को इन योजनाओं के तहत मिल रहे लाभों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पति राणा प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा,मंडल महामंत्री राजेश तिवारी,अभिराम सिंह व समस्त विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।