रिपोर्ट: रोहित सिंह
हरदोई के सुरसा में रविवार को ग्राम पंचायत कमरौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा व लाभार्थी परक मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरदोई जयप्रकाश व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रीतेश दीक्षित व श्यामजी मिश्र मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार नित नए आयाम स्थापित कर रहा है, और उनकी मंशा के अनुरूप समाज के अंतिम पायदान तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है औऱ गरीब व्यक्ति भी खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है।
विशिष्ट अतिथि प्रीतेश दीक्षित ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अपने हर वादे पर खरी उतर रही है, श्याम जी मिश्र ने अपने उदबोधन में कहा कि मोदी जी की गारंटी है कि दबे कुचले वर्ग का उत्थान में कोई कसर नही रखी जायेगी कार्यक्रम में सांसद द्वारा गोद भराई व अन्नप्राशन रस्म पूरी की गई व आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को वितरित किये गए।कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह भिरिया ने किया।आये हुए सभी अतिथियों का कमरौली प्रधान ज्ञानू द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया !
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सुरसा शुशील सिंह, एडीओ पँचायत रजनीकांत त्रिवेदी,सीएचसी अधीक्षक डॉ सागर चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी शिवओम बाजपेयी,रजनीश कुमार,सुमित सिंह,नीरज राठौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।