रिपोर्ट: कमलेश कुमार
हरदोई के मल्लावां क्षेत्र के ग्राम लच्छीपुर में क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने उपस्थित ग्राम वासियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए विकसित भारत यात्रा में योगदान देने की शपथ दिलाई तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में चयनित लाभार्थियों को उनके प्रमाण पत्र वितरित किये।
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को और बढ़ाने व इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की गयी है।इस अवसर पर अभिनय त्रिपाठी “मुन्ना”, शिवराज सिंह “बाबा”, राम किशोर सिंह,संजय सिंह एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत सभी सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।