रिपोर्ट: अखिलेश गुप्ता
हरदोई के विकास खण्ड माधौगंज की ग्राम पंचायत सदरपुर स्थित श्री रामलाल सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रबंधक रजनीकांत सिंह व मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद एसडीएम बिलग्राम संजीव ओझा,सीओ सिटी सतेन्द्र सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूली बच्चों ने मां शारदे वन्दना के साथ शुरुआत कर विभिन्न प्रकार के ओल्ड इज गोल्ड, ट्राइबल डॉन्स,चन्द्रयान3 की कामयाबी को लेकर देश के गौरव को धरती पर उतारने का बेहतर प्रयास किए। वहीं प्रकृति के संरक्षण, जैविक खेती, स्पेशल चाइल्ड, भरतीय संस्कृति की सत्यता, अनेकता में एकता,भारतीय पर्वों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नारी शशक्तिकरण, महिला आरक्षण बिल, नारी वन्दन अधिनियम, सैनिकों के शौर्य और बलिदान जैसे देशभक्ति से जुड़े प्रेरणादायक अद्भुत कार्यक्रम दिखाए तो तालियों के मिले सहयोग से परिसर गुलजार हो गया। इस बीच प्रबन्ध निदेशिका रीना सिंह, शैक्षिक निदेशिका सरोज कटियार, प्रधानाचार्या खुशबू उपाध्याय ने अथितियों का भव्य स्वागत व सम्मान किया। वहीं बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत होने को लेकर अतिथियों ने स्कूल प्रबन्धन के साथ मिलकर प्रदेश व जिलास्तरीय मैरिट में आने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सम्मानित किया। मंच का संचालन सौम्या सिंह, आर्यन सिंह व शिक्षक अंकुर टण्डन व वैभव मिश्रा ने किया।