हरपालपुर,हरदोई।पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थाना गुरुसहाय गंज जनपद कन्नौज के प्रकीर्ण वाद संख्या 562 व 836 से सम्बंधित वारंटी शिरीष कुमार मिश्र पुत्र लालमन निवासी ग्राम कठेठा थाना हरपालपुर जनपद हरदोई के विरुद्ध जारी एनवीडब्ल्यू/रिकवरी वारंट पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर वसूली वारंट में अंकित धनराशि 140000/रुपये की मांग की गई जिसको देने में वारंटी द्वारा असमर्थता व्यक्त की गई तथा वारंटी के पास ऐसी कोई चल सम्पत्ति भी नही है जिसको विक्रय करके वसूली वारंट में अंकित धनराशि का भुगतान किया जा सके।वारंटी शिरीष कुमार मिश्र को गिरफ्तारी के अलावा कोई अन्य रास्ता न होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।