हरदोई। एसपी नीरज जादौन के निर्देश पर चालू किये गए “वन डे वन प्रॉब्लम” के तहत पुलिस ने 29 समस्याओं का निस्तारण किया है।बता दें कि एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा पीड़ित की समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिये “वन डे वन प्रॉब्लम” की शुरुआत की गई है जिसमें जनपद के समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रत्येक दिवस आमजन मानस से जुडी किसी भी एक समस्या का पूर्णतयाः निस्तारण करना है।
इसी क्रम में पिछले 24 घण्टों में जनपद में समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा कुल 29 समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।