हरदोई । जिले के शाहाबाद कस्बे में वकील राम बहोरे को पीटने वाले दबंगों को एसडीम न्यायालय से जमानत खारिज करते हुए जेल भेज दिया गया। आपको बता दें बीती रात शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला खत्ता जमाल खां निवासी वकील राम बहोरे अपने मित्र विशेष सिंह के साथ घर जा रहे थे । रास्ते में नवीन मंडी के पास विपक्षी की पैरवी करने से नाराज सुरेंद्र गुप्ता, अखिलेश, अंकुर, अंकित तथा संजय गुप्ता ने घेर लिया और लाठी, डंडों और लोहे की राडों से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 151 के अंतर्गत सभी आरोपियों को एसडीएम के न्यायालय में पेश किया। वकीलों ने आरोपियों को जेल भेजे जाने की मांग करते हुए हंगामा काट दिया। एसडीएम न्यायालय से जमानत निरस्त होने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।