हरदोई।पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत लोनार पुलिस ने गस्त के दौरान संदिग्ध अवस्था मे युवक को पकड़कर जामातलाशी लिए जाने पर स्मैक बरामद होने पर अभियोग दर्ज कर आरोपी को एनडीपीएस के तहत जेल भेज दिया गया।
एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को लोनार पुलिस जिस समय गस्त पर थी उसी समय प्राथमिक विद्यालय बरबन की तरफ जाने बाली रास्ता पर खड़ा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।संदेह होने पर पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूंछतांछ की तो उसने अपना नाम चाँद बाबू पुत्र छोटे निवासी बरबन बताया।पुलिस द्वारा जामातलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया।