हरदोई- जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि आज नाम वापसी के अंतिम दिन हरदोई लोकसभा से एक व मिश्रिख लोकसभा से एक नामांकन वापस लिया गया। हरदोई लोकसभा से प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने तथा मिश्रिख लोकसभा से मनोज कुमार राजवंशी ने नामांकन वापस लिया। नाम वापसी के उपरांत हरदोई में कुल 12 व मिश्रिख लोकसभा में कुल 9 प्रत्याशी रह गए हैं। आज सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हो का आवंटन किया गया।