आज सांसद जयप्रकाश ने अपने हरदोई संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सवायजपुर विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक की। बैठक में लोकसभा प्रभारी दिनेश दुबे तथा लोकसभा संयोजक प्रीतेश दीक्षित के साथ सांसद जयप्रकाश ने उपस्थित रहकर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तथा बूथ प्रबंधन पर सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से आवाहन किया कि लोकसभा चुनाव में पूरी मेहनत और जिम्मेदारी से जुट जाएं। लोगों के साथ संवाद कर भाजपा सरकार के कार्यों के बारे में बतायें। इस अवसर पर सवायजपुर विधानसभा प्रभारी विनोद राठौर विधानसभा संयोजक आलोक शुक्ला राकेश मिश्रा अतुल सिंह प्रदीप पाठक जितेंद्र सिंह अमित वर्मा दिनेश पाल सहित समस्त मंडल अध्यक्ष तथा चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।