शाहाबाद, हरदोई । लेखपाल नरेंद्र द्विवेदी की असामयिक मृत्यु को लेकर तहसील सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें तहसील के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार नरेंद्र यादव भी मौजूद रहे। इस मौके पर बिलग्राम में कार्यरत तहसील शाहाबाद में शासकीय एवं उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा शाहाबाद के अध्यक्षों का निर्वहन करने वाले नरेंद्र द्विवेदी की 15 अक्टूबर को असमय मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया गया। व्यवहार से काफी सरल, सौम्य और मृदु नरेंद्र द्विवेदी की असमय मृत्यु से तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी दुख हुआ। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर लेखपाल आशीष शुक्ला, आशीष बाजपेई, ऐश्वर्या मिश्र, पंकज पाल, अनिमेष त्रिवेदी, योगेंद्र वर्मा, शैलजा, नवीन शुक्ला, अवध सिंह, रत्नेश राठौर, विवेक राठौर सहित बड़ी संख्या में राजस्व निरीक्षक, राजस्व कर्मी एवं तहसील कर्मी मौजूद रहे।