हरदोई के माधौगंज में लूट की योजना बनाते पुलिस ने दो लोगो को पकड़कर जेल भेजा वही एक व्यक्ति फरार हो गया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूड़पुरवा मोड़ के निकट चंदौली रोड पर दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा जबकि तीसरा व्यक्ति भाग गया। पकड़े गए दोनो व्यक्तियों पर बीस-बीस मुकदमे दर्ज है।
थाना अध्यक्ष द्वारा संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चन्दौली मार्ग पर तीन संदिग्ध व्यक्ति के खड़े होने की सूचना मिली वह किसी सर्राफा व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे थे। जानकारी होने पर पुलिस ने भूड़पुरवा मोड के निकट पहुंची तो तीनों व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके मोटरसाइकिल सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया तथा एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतरकर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों में एक ने अपना नाम आकाश उर्फ मोहित उर्फ काला उर्फ करिया पुत्र सुरेश कंजड़ निवासी ग्राम कनौजी पूर्वी गोपामऊ थाना टडियावा तथा दूसरे ने दीपू पुत्र छोटेलाल निवासी ओमपुरी झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई बताया उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल पल्सर जिस पर कूटरचित नंबर प्लेट लगी हुई थी तथा एक अदद छोटी टॉर्च एक अदद मोबाइल एक संबल रॉड बरामद हुआ पकड़े गए अभियुक्त आकाश पर उन्नाव कोतवाली, देहात ,टड़ियावां, माधौगंज, मल्लावां सहित 20 मुकदमा दर्ज हैं वहीं दीपू पर भी कन्नौज अजगैन सफीपुर उन्नाव सुरसा कछौना कोतवाली देहात सहित 20 मुकदमा दर्ज है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष कौशल किशोर यादव एसआई अविनाश कुमार, आरक्षी अखिलेश आरक्षी शिवम आरक्षी प्रवीण आरक्षी विपुल मुख्य रूप से शामिल रहे।