पाली, हरदोई। भरखनी ब्लाक के लुदियापुर गांव में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व बुद्ध की प्रतिमा अनावरण किया। समर्थकों ने विधायक रानू सिंह को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक ने महापुरुषों की मूर्तियों का अनावरण कर पूजन अर्चन कर आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित जनों से संवाद किया।
इस अवसर पर प्रतिपाल वर्मा, जगदीश वर्मा, सुरेश वर्मा, राय सिंह वर्मा, राघवेन्द्र दिवाकर, हरिशंकर वर्मा, नवल किशोर वर्मा, अनंगपुर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र प्रताप सिंह, गुड्डू चौहान अध्यक्ष प्रधान संघ सहित अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे।