शाहाबाद हरदोई।जनपद हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र के एक गांव के तालाब से परिजनों की लिखित सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है। जनपद हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्हैया निवासी 45 वर्षीय देशराज पुत्र चंद्रपाल बुधवार की शाम को पांच बजे घर से टहलने निकला था। लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। रात भर गांव के लोगों ने परिजनों के साथ उसे तलाश किया।गुरुवार को सुबह मझिला थाने पर उसके गायब होने की सूचना दी।पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल की।ग्रामीणों के अनुमान पर पुलिस ने गोताखोरों से गांव के तालाब में उसकी तलाश करवाई तो शाम चार बजे अधेड़ का शव बरामद हुआ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया परिजनों ने फिलहाल किसी पर आरोप नहीं लगाया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के अनुसार आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।