Graminsaharalive

Top News

लखनऊ पब्लिक स्कूल में बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

लखनऊ पब्लिक स्कूल में बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

रिपोर्ट:अखिलेश गुप्ता

हरदोई के माधौगंज कस्बे के एलपीएस स्कूल में शनिवार के दिन बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम बिलग्राम संजय कुमार ओझा, नायब तहसीलदार देशराज भारती, स्कूल निदेशिका गरिमा सिंह ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के बाद फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने पर्यावरण, विभिन्न मशीनरी से संबंधित, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधुनिक उपकरणों व आयुर्वेदिक दवाइयों के लगे स्टालों को देखा। अतिथियों ने बच्चों की ओर से लगाई गई बेहतर प्रदर्शनी को लेकर जमकर तारीफ की। इसके साथ ही कला मंच के जरिए नवनिहालों ने नृत्य के जरिए लोगों का मन मोह लिया। परिसर में विभिन्न प्रकार के लगे स्टालों पर जाकर लोगों ने व्यंजनों का लुफ्त लिया  स्टालों पर पहुंचे अतिथियों को बच्चों ने संबंधित प्रदर्शनी के बारे में विधिवत जानकारी जानकारी दी। प्रधानाचार्य केके शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का तरु वृक्ष भेंटकर भव्य स्वागत किया। वहीं कलश विनर लिबर्टी हाउस,कलश रनर डिगनिटी हाउस, थाल विनर लिबर्टी हाउस,थाल रनर डिगनिटी हाउस, रंगोली विनर रीगल,रंगोली रनर लिबर्टी  प्रदर्शनी में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। इस मौके पर हरदोई डाकघर अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी ध्रुव कुमार, सीएससी प्रभारी संजय कुमार,प्रधानाचार्य रामनरेश, सतीश कुमार मिश्रा, विमलेश मिश्रा आदि सहित शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!