रिपोर्ट: अखिलेश गुप्ता
हरदोई के माधौगंज कस्बे के एलपीएस स्कूल में शनिवार की शाम सुहानी हो गई। वार्षिक उत्सव में नन्हे बच्चों की कलाओं ने जमकर जलबा बिखेरा।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर सचिव सीबीएसई प्रयागराजअनुराग कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि विधायक आशीष सिंह आशु, विद्यालय के पूर्व छात्र डिप्टी कमिश्नर आलोक कुमार सिंह व पत्नी राज्यकर अधिकारी शिवानी सचान, संस्थापक महाप्रबंधक एसपी सिंह व मुख्य प्रशासिका कांति सिंह निदेशिका नेहा सिंह, गरिमा सिंह निदेशक शिखर पाल सिंह ने संयुक्त रूप मां सरस्वती दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र- छात्राओं ने गणेश वंदना,देश भक्ति, शिक्षा, राजस्थानी नृत्य,फियर इज फन, राष्ट्र प्रेम, सामाजिक एकता आदि प्रेरित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं। वहीं नर्सरी के बच्चों ने पंजाब भगड़ा, मोबाइल से दूरी पर आधारित कलरव कर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथियों ने उद्बोधन प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य के के शर्मा ने शिक्षक शिक्षिकाओं विद्यालय कर्मचारियों को सफल कार्यक्रम को बधाई दी। इस बीच महाप्रबंधक श्री सिंह ने मेधावी छात्रों व उनके अभिवावकों अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी संजय ओझा,सीओ सत्येन्द्र सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार, जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा, भाजपा नेता नवल महेश्वरी, चेयरमैन अनुराग मिश्र आदि गणमान्य व नागरिक मौजूद रहे हैं।