पाली, हरदोई । रूपापुर चीनी मिल परिसर में गुरुवार को श्रीराम फाउंडेशन द्वारा मोबाइल हेल्थ यूनिट स्थापित की गई, जिसका शुभारंभ सीएमओ डॉ रोहिताश्व कुमार ने जीएम प्रभात कुमार सिंह व सीएसआर हेड अमन पन्नू की मौजूदगी में किया ।
आधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाइल हेल्थ यूनिट पीएस सहित फुली ऑटोमैटिक है। इस मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा मिल क्षेत्र के चयनित पहले चरण के 47 ग्राम पंचायतों में जाकर समस्त गर्भवती महिलाओ की सम्पूर्ण निशुल्क जाँच की जायेगी। मोबाइल यूनिट द्वारा तमाम तरह की अन्य जांचे भी की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यक्रम करने वाली आशा कार्य कत्रियों को सम्मानित किया तथा हेल्थ मोबाइल यूनिट के क्रिया कलापो को बारीकी से समझा और कहा की यह मेडिकल मोबाइल यूनिट क्षेत्र के लिए वरदान सावित होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहतास कुमार मिल प्रबंधन को विश्वास दिलाया की स्वास्थ्य विभाग मिल के इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग करेगा। अंत में इकाई प्रमुख प्रभात कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए बताया चीनी मिल हमेशा से शिक्षा, पर्यावरण, व स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर मनीष जोशी , पाली पीएचसी के प्रभारी डॉ आनन्द शुक्ला सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।