पाली। रूपापुर चीनी मिल में गन्ना तौल के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी करने को लेकर किसान के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच नामजद व 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करना व कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
खनिकलापुर निवासी उर्वेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते बुधवार की शाम साढ़े सात बजे रूपापुर चीनी मिल में गन्ना की ट्राली लेकर गया था। साथ में बेटे अनुज व अभय भी गए थे। तभी ट्राली खड़ी करने को लेकर सरसई निवासी मुकेश, विजय सिंह, अनिल सिंह, अवधेश, अनूप ने विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद इन लोगों ने फोन करके अपने गावं से एक दर्जन अज्ञात लोगों को बुला लिया। सभी ने अनुज को जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों व गन्ने से मारना पीटना शुरू कर दिया। करीब आधे घण्टे तक सभी ने बेटे को पीटा। हमलावरों ने बचाने गए दूसरे बेटे अभय के साथ भी मारपीट की। मारपीट में अनुज घायल हो गया और बेहोश होकर जमीन में गिर गया, तभी सभी हमलावर अनुज को मरा हुआ समझकर फरार हो गए। बताया कि इस दौरान अनुज के गले मे पड़ी सोने की चेन व जेब में रखे दस हजार रुपये भी गायब मिले थे। घायल हालत में मिल की एम्बुलेंस उसे घर छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद उसे पाली पीएचसी ले गए थे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। गंभीर हालत के चलते वहां से भी उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।