पाली, हरदोई। रूपापुर चीनी मिल के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने के मामले में क्षेत्र के कैथा गांव निवासी व्यक्ति के खिलाफ सिक्योरिटी एजेंसी के मार्केटिंग मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
किंग फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड विश्वास खंड गोमती नगर लखनऊ के मार्केटिंग मैनेजर धर्मेंद्र सिंह पुत्र शुभकरण सिंह ने पाली थाने में दी तहरीर में बताया कि क्षेत्र के रूपापुर चीनी मिल के साथ उनकी कंपनी का अनुबंध है, अनुबंध के अनुसार चीनी मिल परिसर के सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी उनकी कंपनी किंग फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के ऊपर है। बीती 15 मई को उनका सुरक्षा गार्ड कमल जोशी पुत्र त्रिलोचन जोशी निवासी रूवाली अल्मोड़ा उत्तराखंड ड्यूटी पर मेन गेट पर मौजूद था, तभी रात करीब 10 बजे अजय यादव पुत्र राम लड़ैते निवासी ग्राम कैथा थाना पाली गाड़ी लेकर आया और सिक्योरिटी गार्ड उपरोक्त कमल जोशी से मामूली बात पर गाली गलौज कर मारपीट की। आवाज सुनकर गेट क्लर्क सत्येंद्र सिंह व गार्ड राजेश कुमार आए तो आरोपी ने उनके साथ भी लात घूसों और बेल्ट से मारपीट की। आरोपी ने फोन करके अपने भाई अशोक यादव को भी बुला लिया। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।