हरदोई के भरावन विकास खंड भरावन के 15 सफाई कर्मियों का बीडीओ के द्वारा वेतन रोके जाने और फिर सफाई कर्मियों से 5-5 हजार रुपए मांगने की खबर जैसे ही अखबारों में प्रकाशित हुई बीडीओ का पारा हाई हो गया,सोशल मीडिया पर प्रधान संगठन के एक ग्रुप पर बीडीओ ने लिखा पत्रकार,प्रधान,सफाई कर्मियों की अनुशासनहीनता एवम उदंडता बढ़ गई है।
एक प्रधान ने ग्रुप पर बीडीओ को जवाब देते हुए लिखा कि शब्दों की मर्यादा बनाए रखें अन्यथा संगठन ठोस कदम के लिए विवश होगा । शनिवार को सफाई कर्मियों के संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बीडीओ भरावन रीता सिंह पर 15 कर्मियों के साथ मिलकर आरोप लगाया है कि बीडीओ के द्वारा फर्जी तरीके से नोटिस जारी करते हुए वेतन रोका गया जबकि बीडीओ का सफाई कर्मियों पर कोई अधिकार नहीं है , कहा की बीडीओ के द्वारा सफाई कर्मियों से पांच-पांच हजार रुपए की मांग की गई थी । रविवार को समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ ने प्रधान संगठन ग्रुप पर लिखा ‘ इस ब्लॉक में कुछ पत्रकार,कुछ प्रधान एवम कुछ सफाई कर्मियों की अनुशासनहीनता एवम उदंडता इतनी बढ़ गई है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्वाचन एवम अन्य विकास योजनाओं से संबंधित आदेशों का खंड विकास अधिकारी द्वारा अनुपाल कराए जाने और उन कार्यों के नही होने पर कार्यवाही करने पर उस पर बेबुनियाद एवम गलत आरोप लगाकर छवि धूमिल करेगे।इतना ध्यान अपने दायित्वों के निर्वहन पर दो तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
अपनी मर्यादा और अनुसासन में रहना सीखे , बीडीओ के द्वारा अमर्यादित भाषा के प्रयोग से लोगों काफी रोष है । प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष के पुत्र ने ग्रुप पर बीडीओ को जवाब में लिखा की अपने शब्दो को मर्यादित रखें,प्रधान जनता का नौकर है आपका नही ।