हरदोई में एक बार फिर बाबू के रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।हरदोई के प्रशासनिक कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर अधिकारी और कर्मचारियों के रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो चुके हैं। इस बार यह वीडियो जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का है जहां पे स्लिप के नाम पर सफाई कर्मचारी से ₹500 की रिश्वत मांगी जा रही है। हरदोई के जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में पहले भी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था। जहां एंटी करप्शन टीम द्वारा एक बाबू को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसके बाद भी कार्यालय में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 3 मिनट 37 सेकंड का वीडियो जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।
पाँच सौ की माँगी थी रिश्वत
हरदोई के ब्लाक भरखनी की ग्राम पंचायत भभर केशवपुर में तैनात सफाई कर्मी रवि कुमार द्वारा जिला पंचायत राज कार्यालय में जाकर अपनी वेतन स्लिप मांगी। वेतन स्लिप देने के ऐवज में कार्यालय में तैनात लिपिक ने ₹500 या फिर दो बंडल प्रिंटर पेपर की मांग सफाई कर्मचारी से की। सफाई कर्मचारी से रिश्वत की मांग करते वहां बैठे किसी ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि एक महिला कर्मचारी भी कह रही है कि पैसे दो या पेपर मंगा दो। फिर पे स्लिप दे देंगे। वायरल हो रहे वीडियो में सफाई कर्मी भी कहता है कि पहले उसका वेतन ₹7000 था लेकिन अब बढ़कर अधिक हो गया है। इसके बाद भी सफाई कर्मी को वेतन स्लिप नहीं दी गई है। लिपिक द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने के बाद सफाई कर्मी वहां से चला गया। इस मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और वह कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराएंगे जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।