हरदोई। पाली के भगवंतपुर स्थित रामलीला गेट के पास रास्ते की जमीन पर पक्की दुकानें बनाकर भूमि कब्जा करने के मामले में तहसीलदार न्यायालय ने सात दुकान मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई की है और बेदखली का भी आदेश दिया है।
रास्ता खाली करवाए जाने की मांग करने वाले भगवंतपुर निवासी समाजसेवी रघुवीर पुत्र विशाल सिंह ने बताया कि पाली कस्बे के मोहल्ला भगवंतपुर में रामलीला गेट के पास रास्ते की भूमि पर कस्बे के मोहल्ला पटिया नीम निवासी रमेश मिश्रा पुत्र करुणा शंकर मिश्रा, कल्लू पुत्र रामदास, बिरहाना निवासी श्याम मोहन पुत्र गंगा चरण सहित सात लोगों ने पक्की दुकानें बना कर रास्ते की भूमि पर कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर वह लगातार प्रशासन से कब्ज़ा हटाए जाने और रास्ता खाली कराए जाने की मांग कर रहे थे। रघुवीर सिंह ने बताया कि सवायजपुर तहसीलदार न्यायालय से सभी पर जुर्माने की कार्रवाई हुई है और कब्जा बेदखली कर रास्ता खाली कराए जाने का भी आदेश पारित हुआ है। जिससे अवैध रूप से दुकानें बनाए उपरोक्त लोगों में हड़कंप मच गया है।