Graminsaharalive

Top News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में निकली गयी प्रभात फेरी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में निकली गयी प्रभात फेरी

हरदोई। नगर वासियों को उस समय सुखद अनुभूति हुयी जब सुबह सुबह राम भजन और जय श्री राम के उद्घोष के साथ प्रभात फेरी नगर से गुजरी।

प्रभात फेरी का शुभारम्भ नगर के प्राचीन हरदोई बाबा मंदिर से हुआ जहां सुबह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक जुटने लगे। सबसे पहले सभी ने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर पूरे परिसर की साफ़ सफाई की। तत्पश्चात मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद जय राम जय राम, जय जय राम व श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन आदि भजन गाते हुए प्रभात फेरी निकाली गयी।फेरी बाबा मंदिर से आरम्भ होकर बिलग्राम चुंगी होते हुए बड़े चौराहे पहुंची। रास्ते में जगह जगह पर लोगों ने घरों से निकल कर जय श्री राम के उद्घोषों से प्रभात फेरी का स्वागत किया, जहाँ जहाँ प्रभात फेरी निकली वहां वहां लोग प्रभात फेरी में जुड़ते चले गए. फेरी का समापन सिनेमा चौराहे पर हुआ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह ने कहा कि प्रभात फेरी हमारे राष्ट्र की धार्मिक व सांस्कृतिक परम्परा का हिस्सा है, भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में भी प्रभात फेरियों ने लोगों के मन में स्वतन्त्रता की अलख जगाने का काम किया था। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दृष्टि में रखते हुए 21 जनवरी तक हम प्रतिदिन प्रभात फेरी निकालेंगे। कल 19 जनवरी को सिनेमा चौराहे से खाटू श्याम मंदिर रेलवेगंज तक, २० जनवरी को खाटू श्याम मंदिर से बिलग्राम चुंगी तक और 21 जनवरी को बिलग्राम चुंगी से श्रवण देवी मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

फेरी में जिला कार्यवाह संजीव खरे के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राज्यवर्धन सिंह, जिला महाविद्यालयीन प्रमुख विनय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, नगर सेवा प्रमुख प्रशांत, नगर सम्पर्क प्रमुख दिलीप सिंह, नगर प्रचारक विशाल, भाजपा नेत्री सुहाना जैन, योग शिक्षिका विनीता पांडे, राजीव सिंह, अमित त्रिवेदी रानू, सत्यम तिवारी व बालाजी सहित भारी संख्या में आम जन भी सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!