रिपोर्ट: हरीकृष्ण
हरदोई। बिलग्राम में रामलीला महोत्सव के तहत राम राज तिलक समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश भर से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक और भक्तिमय झांकियां पेश की । भगवान श्री राम का राजतिलक करने के लिए क्षेत्र के हजारों की संख्या गणमान्य लोग पहुचे।
रविवार शाम को रामलीला में प्रदर्शनी समिति की ओर से भव्य राम दरबार सजाया गया। जिसमें सर्वप्रथम कमेटी के महामंत्री रामसेवक यादव ,प्रबंधक नीरज सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,बबलू गुप्ता,पारुल गुप्ता विजय गुप्ता ,अध्यक्ष प्रदीप यादव, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने भगवान श्री राम का राजतिलक किया। समारोह में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा बिलग्राम में रामलीला महोत्सव का आयोजन पौराणिक है। आज भी उसकी भव्यता दिन पर दिन बढ़ रही है । समारोह में संयोजक धर्मेंद्र यादव और प्रबंधक नीरज सिंह ने कहा की बिलग्राम रामलीला महोत्सव हिंदू मुस्लिम एकता को मजबूत करता है। सभी समुदाय के लोग जब एक मंच पर भगवान श्री राम का राजतिलक करते हैं तो सामाजिक समरसता की बयार पूरे साल बहती है ।जो सालो साल समाज को नया संदेश देती है। आयोजन में लालाराम राजपूत,सह प्रबंधक शिवम यादव,शिवम कटियार, मनोज यादव,लालाराम राजपूत,लीला मंचन प्रभारी परमाई लाल यादव ,हरनाम कुशवाहा ,सह संयोजक अजय राज त्रिवेदी,शैलेंद्र सिंह, ,राजीव गौतम,बीपी सिंह, अमर सिंह राजपूत सहित तमाम लोगों ने हिस्सा लिया।
झांकियों ने बांध दिया समा
बिलग्राम। रविवार पूरी रात सांस्कृतिक और भक्तिमय झांकियां हुई। रमन ग्रुप और कानपुर लखनऊ, बरेली से आए कलाकारों ने ब्रज की होली, राधा कृष्ण रासलीला काली जी की झांकी, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम और माता दुर्गा की झांकियां पर अभिनय हुए। इसके अलावा मनोरंजन के तहत ह्यस्य और सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन किया गया । सोमवार सुबह 2:00 बजे तक आयोजन चलता रहा पूरी रात लोग रमे रहे।
रामलीला महोत्सव में आतिशबाजी जावेद अली सांडी प्रथम, लल्लू द्वितीय,लालू तृतीय स्थान पर रहे। बैंड बाजा प्रतियोगिता में महाराजा बैंड के अनीस प्रथम और प्रेमी बैंड अब्दुल वहीद द्वितीय,जिया बैंड के मुन्ना तृतीय स्थान पर रहे।अवनी टेंट हाउस के पंकज कुशवाहा,ऋषि कांत हर्ष डीजे,संदीप ढोल,और आजाद बरेली को सम्मान से नवाजा गया।