फोटो – पठकाना रामलीला के मंच पर बैठा रावण शाहाबाद हरदोई । पठकाना रामलीला के रंग मंच पर सोमवार को राम जन्म और पृथ्वी पुकार लीलाओं का मंचन वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा किया गया इस मौके पर दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई। लीलाओं में दिखाया गया तमाम चालें चलकर रावण लंका का राजा बन बैठा और उसने राजा बनते ही अपने सैनिकों से सभी देवताओं को बन्दी बनवा लिया। रावण ने बंदी बने काल को अपनी खटिया की पाटी से बंधवा दिया, वहीं सूर्य, चंद्र, शनि, पवन आदि देवताओं को रावण ने नौकर बनाकर अपनी चाकरी में लगा दिया। उधर राजा दशरथ ने अपनी प्रजा का हाल अपने सैनिकों और सहचरों से जानने के उपरांत कहा कि राजा से प्रजा और प्रजा से राजा का अस्तित्व है। राजा को न्यायी होना चाहिए। उन्होंने अपने कोई पुत्र न होने का दुख व्यक्त किया और कहा कि निसंतान होने के कारण उन्हें निर्वंशिया कहा जाता तो है इसलिए शीघ्रातिशीघ्र पुत्र प्राप्ति का कुछ जतन जरूरी है। बालकृष्ण संस्थान वृंदावन के कलाकारों द्वारा लीलाओं का सफल मंचनकर दर्शकों की खूब वाह वाही बटोरी। मेला मैदान में ही फेना कंपनी द्वारा बेंचे गए कूपन का लकी ड्रा कार्यक्रम भी चालू है। रामलीला मेला मंचन के दौरान लगातार अपनी भूमिका का निर्वाहन करने वाले सहयोगीगणों में अध्यक्ष संजय मिश्रा बबलू ,अनमोल गुप्ता, मधुप मिश्रा, ऋषि मिश्रा, आशीष मोहन तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, रमाकांत मिश्रा, मोनू मिश्रा, संजू पंडित, आशीष मिश्रा, आदि सराहनीय है।