हरदोई।अयोध्या राममंदिर पर 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर पूरा वातावरण राममय कर दिया गया गया है।अरवल थाने पर पुलिस कर्मियों ने मन्दिर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए रामचरित मानस का पाठ कराया जा रहा है।कथा समापन पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
अरवल थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।इस दिन को लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं।उन्होंने कहा कि थाना परिसर में बने मन्दिर पर पुलिस कर्मियों ने वेहतर साफ सफाई के साथ ही रामचरित मानस का पाठ करते हुए अपने आराध्य श्री राम की पूजा अर्चना की जाएगी।कथा समापन के उपरांत हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।उन्होंने क्षेत्र के समस्त जनों से अपील की है कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम सभी घरों पर दीपक जलाकर दीवाली जैसा पर्व मनाएं।