हरदोई।उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी व क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू द्वारा हरपालपुर में पुलिस थाने के प्रशासनिक एवं आवासीय भवन का शिलान्यास व भूमिपूजन किया गया। राज्यमंत्री व विधायक,डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौन ने भूमि पूजन यज्ञ में भाग लिया। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की प्रक्रिया पूरी की। भूमि पूजन यज्ञ के उपरांत अतिथिगणों ने शिलापट का अनावरण किया।
बताते चलें कि हरपालपुर में वर्ष 1924 में थाना बना था।जो काफी जीर्ण अवस्था मे होने के कारण निष्प्रयोज्य हो गया था।शनिवार को थाने में प्रसासनिक व आवासीय नवीन भवन निर्माण हेतु उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने भूमि पूजन किया तथा क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ,डीएम एम पी सिंह व एसपी नीरज जादौन ने इसका शिलान्यास किया।इस नवीन भवन को 19 करोड़ की लागत से भूतल पर साढ़े 4 हजार वर्ग फिट में तीन मंजिला 18 माह में कार्यदायी संस्था जीएम कांस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित किया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए अच्छी कानून व्यवस्था जरूरी है। सरकार पुलिस को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है।डीएम व एसपी के कारण लोग आज न्याय मांगने के लिए लखनऊ नहीं जाते हैं। आज का उदघाटन एक अदभुत क्षण है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रानू सिंह को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। विधायक सवायजपुर ने कहा कि आज का क्षण इस क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व क्षण है।इस बनने वाले नवीन भवन से हमारे पुलिस कर्मियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। कटरी क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। विगत बाढ़ में डीएम की सक्रियता व उद्योगों की स्थापना के लिए उनके प्रयासों की उन्होंने सराहना की।भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने मंच का संचालन किया।एसपी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ शिल्पा कुमारी,एसडीएम संजय अग्रहरि,प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्र,विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी,क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवम शर्मा,ब्लॉक प्रमुख अनोखे लाल कश्यप,समाजसेवी अमित पांडेय, व सांडी ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष आलोक सिंह,हरपालपुर के ग्राम प्रधान सज्जाद मंसूरी, सेठ नटवर लाल गुप्ता,के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि व उपस्थित रहे।