हरदोई। शाहजहांपुर में हुए नंदिनी लोकमित्र एवं विनोवा विचार प्रवाह सम्मेलन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदेश की 9 हस्तियों को विनोवा रत्न से सम्मानित किया। उनमें ज़िले के सर्वोदय आश्रम की अध्यक्ष उर्मिला श्रीवास्तव भी शामिल है।महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और वंचित परिवारों की बालिकाओ को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्हे विनोवा रत्न सम्मान से नवाज़ा गया
शाहजहांपुर में बुधवार को अंहिसा प्रेक्षागृह एवं ग्रंथाकार के उद्घाटन पर आयोजित हुए सम्मेलन में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना,केन्द्रीय हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शंकर कुमार सान्याल, विनोवा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया की मौजूदगी में प्रदेश की उन हस्तियों को विनोवा रत्न से सम्मानित किया गया,जिन्होनें महिलाओ,बालिकाओं के आगे बढ़ने और हर वर्ग-समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया। राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुईं सर्वोदय आश्रम की अध्यक्ष उर्मिला श्रीवास्तव को महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की कोशिश के अलावा वंचित परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए माना जाता है। उर्मिला श्रीवास्तव के ‘विनोवा रत्न’ से सम्मानित किए जाने से सर्वोदय आश्रम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।