पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के रमनगरिया गांव में एक दलित किशोर को आरोपियों ने चोरी का आरोप लगाकर मारा पीटा और दबाया। किशोर को ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपियों से बचाया, इसके बाद उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। किशोर की मां ने थाने में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
पाली थाना क्षेत्र के रमनगरिया गांव निवासी मुरारी चौकीदार की पत्नी सरला ने सोमवार थाने में दी तहरीर में बताया कि बीती 5 मई को उसका पुत्र अजीत घर आ रहा था। रास्ते में रामकिशन ने अपने पुत्र अवनीश के साथ मिलकर अपनी दुकान पर उसके पुत्र को पकड़ लिया और अनुपम, रामनिवास, सेवक के साथ मिलकर उसके पुत्र को लात घूसों से मारा पीटा और गला दबाया, साथ ही आरोपियों ने उसके पुत्र को जाति सूचक गालियां भी दी। ग्रामीणों के आ जाने पर आरोपियों ने दलित किशोर को छोड़ा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग दलित किशोर के साथ मारपीट कर रहे हैं और किशोर रोता बिलखता दिखाई दे रहा है। पाली थाना पुलिस तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच पड़ताल कर रही है।