Graminsaharalive

Top News

रन्धीरपुर सहित 5 गांव बाढ़ के पानी से घिरे, 2 किलोमीटर तक सड़कें जलमग्न, नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक नुमाईंदा, नाव चलवाने की मांग

रन्धीरपुर सहित 5 गांव बाढ़ के पानी से घिरे, 2 किलोमीटर तक सड़कें जलमग्न, नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक नुमाईंदा, नाव चलवाने की मांग

पाली, हरदोई। गर्रा नदी में आई भीषण बाढ़ से सवायजपुर-शाहाबाद तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बसने वाले लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ता है। रन्धीरपुर सहित पांच गांव पानी से घिरे हैं, गांव के अंदर घरों में भी पानी भरा है। इन गांवों को जाने वाली सड़कों पर भी 2 किलोमीटर तक पानी भरा है। यहां प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की ग्रामीणों को कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई है। ग्रामीणों ने नाव चलवाने की मांग की है, ताकि वह बाजार तक पहुंच सके और जरूरत का सामान ला सकें।
बीते तीन दिन से शाहाबाद तहसील में पचदेवरा थाना क्षेत्र के रन्धीरपुर, बीरमपुर, ख्वाजगीपुर, ललुआपुर, मडैयां गांव गर्रा नदी में आई बाढ़ के कारण जलमग्न हैं। आलम यह है कि घरों के अंदर तक कई फीट तक पानी भरा है। ग्रामीणों के पास अब खाने-पीने तक की व्यवस्था नहीं बची है। घरों में रखा अनाज सड़ चुका है। कई घरों में गैस सिलेंडरों में गैस खत्म हो चुकी है जिससे खाना तक नहीं बन पा रहा है। उपरोक्त गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग पर 2 किलोमीटर तक पानी भरा है। इन गांवों तक पहुंचना मुश्किल है और इन गांवों के लोगों को बाजार आदि तक पहुंचाना मुश्किल है। राहत एवं बचाव को लेकर प्रशासन द्वारा दावे लगातार किए जा रहे हैं, पर यह दावे यहां खोखले साबित हो रहे हैं। उपरोक्त पांचो गांवों के लोग घरों में कैद हैं, नाव आदि की व्यवस्था न होने से उपरोक्त गांवों के लोग घरों में कैद हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन का कोई भी नुमाईंदा उनके गांव नहीं पहुंचा, मदद तो दूर की बात है। ग्रामीणों ने फौरी तौर पर नाव चलवाए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!