हरदोई। जनपद के शाहाबाद क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने बुधवार को शाहाबाद कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर में प्रतिदिन एंट्री न होने पर नाराजगी जताई और हिदायत दी की रजिस्टर पर प्रतिदिन अपराधों का अंकन किया जाए। क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले माल खाने का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने मालखाने में बेकार पड़े हुए शस्त्रों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने कुछ आरक्षियों से शस्त्रों के साफ सफाई करने की जानकारी मांगी तो वह नहीं दे सके। उन्होंने आरक्षियों को शस्त्रों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रजिस्टर नंबर 8 जो कि अपराधों का लेकर एक महत्वपूर्ण रजिस्टर होता है जिसके पांच भाग होते हैं उसको अपूर्ण पाया और नाराजगी जताई। उन्होंने कहा रजिस्टर नंबर 8 महत्वपूर्ण रजिस्टर होता है और इस रजिस्टर को मेंटेन नहीं किया गया है। उन्होंने तत्काल रजिस्टर नंबर 8 को विधिवत मेंटेन करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों के रजिस्टर को भी देखा तो पता चला कि हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी नहीं की जा रही और न ही रजिस्टर में कुछ अंकित पाया गया। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। क्षेत्राधिकारी ने कहा रजिस्टरों के मेंटेन करने में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर अभिलेख को मेंटेन न पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।