शाहाबाद हरदोई। ग्राम ककरघटा में श्री नारायण सिंह महाविद्यालय में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वृक्षारोपण सप्ताह का शुभारंभ करते हुए एक वृक्ष रोपित किया। शनिवार को 35 करोड़ वृक्षारोपण महाअभियान 2024 के उपलक्ष में 1 से 7 जुलाई तक होने वाले वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत एक पौधा मां के नाम स्लोगन के तहत श्री नारायण सिंह महाविद्यालय ककरघटा में रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पौधारोपण कार्य वन विभाग के रेंज के तत्वावधान में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन एवं वन्य जीव प्रभाग शशिकांत अमरेश के निर्देशन में रोपण कार्य कराया गया।इस अवसर पर राज्यमंत्री श्रीमती तिवारी ने कहा वृक्ष से ही हम सबका जीवन है।सभी को वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों का होना बहुत आवश्यक है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा हरियाली को पुष्पित एवं पल्लवित करने के लिए सरकार प्रतिवर्ष लाखों और करोड़ों की संख्या में वृक्ष लगा रही है ताकि वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों से अपने घर, आंगन, एवं ग्राम समाज तथा मोहल्ले में एक-एक पेड रोपित करने की अपील की। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टोंडरपुर श्यामू त्रिवेदी, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू, राहुल त्रिपाठी, रणजीत सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी आलोक शर्मा, वन दरोगा आशीष कुमार पाल रामबाबू सिंह, अजीत कुमार अरुण कुमार पाठक सहित वन स्टाफ उपस्थित रहे।