शाहाबाद हरदोई । गिगियानी मोहल्ले के रहने वाले एक सब्जी विक्रेता कि जेब से एक नाबालिग पॉकेट मार ने 13,500 की नकदी पार कर दी लेकिन सब्जी विक्रेता ने नाबालिग पॉकेट मार को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिग पॉकेट मार इतना ठीट था कि नवीन गल्ला मंडी में उससे व्यापारियों और पुलिस को अपना नाम नहीं बताया। कोतवाली पुलिस इस नाबालिग पॉकेटमार को कोतवाली ले गई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी के रहने वाले सब्जी विक्रेता अवनेश कुमार पुत्र जगरूप नवीन गल्ला मंडी आए हुए थे। उनकी पॉकेट में नगदी रखी हुई थी। उन्होंने कुछ सामान खरीदा और जेब से रुपए निकाल कर दिए। उसके बाद 13,500 की नकदी अपनी जेब में रख ली। एक नाबालिग पाकेट मार अपनी नज़रें पैसों पर लगाये रहा। जैसे ही अवनेश कुमार की नजर इधर-उधर हुई वैसे ही नाबालिग पॉकेट मार ने उनकी जेब से नगदी पार कर दी। लेकिन अवनेश ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस और व्यापारी नाबालिग पाकेट मार से उसका नाम, पिता का नाम और पता पूछते रहे लेकिन उसने नहीं बताया। आखिरकार कोतवाली पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले गई है। नाबालिग पाकेट मार की इस हरकत पर नवीन गल्ला मंडी के व्यापारी और किसान भौचक्के रह गए।