Graminsaharalive

Top News

रंगारंग कार्यक्रम के साथ श्री बाल रामलीला मेला का समापन

रंगारंग कार्यक्रम के साथ श्री बाल रामलीला मेला का समापन

हरदोई । जिले के शाहाबाद नगर क्षेत्र में एक पखवाड़े से चल रहे श्री बाल रामलीला का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर द्वारा संचालित श्री बाल रामलीला के मंच पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू तथा मेला संयोजक धीरू अवस्थी ने संयुक्त रूप से गणेश जी की आरती पूजन के बाद किया। तत्पश्चात लखनऊ की प्रसिद्ध मल्टी एंटरटेनर म्यूजिकल बैंड ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कॉमेडियन अरशद खान ने सभी को अपनी कामेडी से लोटपोट कर दिया। सर्वप्रथम मंच पर नगर के छोटे-छोटे बच्चों ने डांस किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इंडियन आइडल के सत्येंद्र आर्य, अयाज भाई, आर्य गुप्ता, यश गुप्ता, आद्या शर्मा आदि मेहमान कलाकारों ने एक से एक बेहतरीन गीत और कॉमेडी प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। आद्या शर्मा का देश गीत ‘जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी’, ‘एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा, एक प्रेम दीवानी एक दरश दीवानी’ खूब सारा गया। इंडियन आइडियल के सत्येंद्र आर्य ने वर्तमान फिल्मों के गानों के ऊपर गीत बनाकर सुनाया जिससे दर्शक ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए। अयाज भाई और आर्या गुप्ता ने भी एक से एक बेहतरीन फिल्मी गीतों को सुना कर समां बांध दिया। अरशद खान की गुदगुदाती कॉमेडी खूब पसंद की गई। इसके अतिरिक्त मुस्कान, प्रगति, कुणाल, दीपक,नैतिक, नाव्या, शुभ, परी आदि बाल कलाकारों ने अपना मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात इन समस्त बाल कलाकारों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता ने मेला का समापन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजेश वर्मा, धीरू अवस्थी, बासु वर्मा, अमरेश द्विवेदी, अखिलेश गुप्ता, आदित्य वर्मा, अभय सिंह सहित बड़ी संख्या में मेला कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!