Graminsaharalive

Top News

योगी सरकार के बजट पर अखिलेश यादव ने पूछा, यूपी के बजट में 90 फीसदी जनता पीडीए के लिए क्या है?

योगी सरकार के बजट पर अखिलेश यादव ने पूछा, यूपी के बजट में 90 फीसदी जनता पीडीए के लिए क्या है?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का, सवाल यही रहेगा कि 90 प्रतिशत जनता यानी ‘पीडीए (पिछड़ों-दलितों-अल्पसंख्यकों) के लिए इसमें क्या है । वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा आज विधानसभा में 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का सवाल यही रहेगा कि 90 फीसदी जनता मतलब ‘पीडीए के लिए इसमें क्या है। उन्होंने कहा कि दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीति आम जनता विरोधी है वो 10 फीसदी संपन्न लोगों के लिए 90 फीसदी बजट रखती है और 90 फीसदी जरूरतमंद जनता के लिए नाममात्र 10 फीसदी बजट। उन्होंने कहा कि उप्र की भाजपा सरकार आंकड़ों में नहीं उलझाकर सीधे बताए कि इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी, कितने युवाओं को रोजगार मिलेगा, अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा, मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान हैं, फसल के सही दाम और किसानों की आय दोगुनी होगी या नहीं और श्रमिकों को मेहनत की सही कीमत मिलेगी या नहीं। यादव ने पोस्ट में पूछा कि महिलाओं को बेखौफ घर से निकलने की आजादी देने के लिए अपराधियों को काबू करने के खातिर जगह-जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं, अच्छी दवाई-पढ़ाई लिए कितना आवंटन किया गया है, पानी घर-घर पहुंचाने और शौचालयों को सुचारू रूप से चलाने की योजना के लिए दिखावटी प्रावधान कितना है और हां गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने और गोरखपुर वासियों को तैरने का मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है, नये बिजली घरों के लिए कितना बजट है, नयी सड़कें तो छोड़िए, बस इतना और बता दें कि सड़कों के गड्ढे भरने का बजट में कोई प्रावधान है या नहीं??? उन्होंने कहा कि ‘‘झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए आपकी भाजपा सरकार ने कितना प्रावधान किया है कृपया इसकी मोटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!