हरदोई। यूपी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में महानिदेशक माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित किया है।
जिलाध्यक्ष अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि एनपीएस की धनराशि किसी अन्य बैंक में स्थानान्तरित किए जानें के प्रकरणों में निलम्बित किये गये निर्दोष कर्मचारियों को बहाल किया जाय, उनके विरूद्ध दर्ज करायी गई प्राथमिकी को वापस लिया जाय, एवं इस प्रकरण पर शासन से उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए वहीं पुरानी पेंशन बहाल किये जानें की मांग के साथ, सत्र 2023-24 में किए गये अनियमित स्थानान्तरण निरस्त / संशोधित किए जानें की भी मांग की गई है।