शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झोथूपुर में रात्रि तकरीबन 1:00 बजे एक 18 वर्षीय युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती द्वारा खुदकुशी उस समय की गई जब घर में कोई भी नहीं था। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झोथूपुर निवासी जंगी राम पुत्र और रामनरेश के अनुसार 25 जनवरी को शाम 3:00 बजे वह अपनी बहन के यहां भांजे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए चला गया। घर पर उसकी पुत्री शिवानी उम्र 18 वर्ष अकेले थी। जंगीराम के अनुसार उसकी बहन मानसिक रूप से कमजोर थी। सुबह पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि उसकी पुत्री ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पाकर का वह भाग कर गांव पहुंचा तो उसकी पुत्री की मौत हो चुकी थी। जंगी राम के अनुसार तत्काल उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की खुदकुशी को लेकर गांव में तमाम तरह की चर्चाएं हैं।