शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद की काशीराम कालोनी निवासी दलित युवती के साथ मारपीट करने पर युवक पर दलित एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शाहाबाद कोतवाली के कांशीराम कालोनी निवासी सोनी पुत्री छोटे लाल ने बताया मोहल्ला हाथा हकीम जी निवासी शकील पुत्र फहीम ने उसे गाली गलौज किया। मना करने पर उसके साथ मारपीट की। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी गई।बताते चलें काशीराम कालोनी में कंकडज बस्ती के लोग कच्ची शराब का व्यापार धडल्ले से किया जाता है।जिस कारण यहां आए दिन मारपीट और गाली गलौज हुआ करता है।कच्ची शराब के आदी लोग कालोनी में हर समय घूमते देखे जा सकते हैं।पीड़ित युवती की लिखित सूचना पर आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।