पाली, हरदोई। मेहंदीपुर के पास गर्रा नदी में एक युवती का शव उतरता हुआ मिला था, पुलिस ने शव की शिनाख्त कस्बे के मोहल्ला रामनगर निवासी युवती के रूप में की थी। पुलिस जांच में पता चला कि सौतेले पिता और ताऊ की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने खुदकुशी की। चौकीदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के सौतेले पिता और ताऊ के खिलाफ हत्या के आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि बीते रविवार को पाली थाना क्षेत्र में मेहंदीपुर गांव के पास गर्रा नदी में एक अज्ञात युवती का शव उतरता हुआ मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया तथा शव की शिनाख्त का प्रयास किया तो शव की शिनाख्त कस्बे के मोहल्ला रामनगर निवासी सुधा पुत्री बादशाह कुशवाहा के रूप में हुई। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि बादशाह कुशवाहा की दो पत्नियों की मौत के बाद उसने जनपद शाहजहांपुर निवासी विधवा महिला से तीसरी शादी की, जो अपनी दो पुत्रियों को भी साथ लाई। सौतेली पुत्रियों से आए दिन बादशाह कुशवाहा मारपीट और गाली गलौज करता था। बीती 25 अप्रैल को भी बादशाह ने अपने बड़े भाई बलराम के साथ मिलकर अपनी सौतेली छोटी पुत्री सुधा पर बदचलन होने का आरोप लगाकर मारपीट की, जिससे क्षुब्ध होकर सुधा ने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस ने मोहल्ला निवासी चौकीदार की तहरीर के आधार पर सौतेले पिता बादशाह कुशवाहा और बलराम पुत्रगण गजराज कुशवाहा के खिलाफ हत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को पाली थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को कस्बे के बरगद तिराहे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।